Himachal News: ग्रीन हिमाचल की मुहिम को झटका, चार्जिंग स्टेशन के उपकरणों की खरीद अटकी
हमीरपुर । प्रदेश सरकार और यातायात विभाग की ग्रीन हिमाचल की मुहिम सिरे नहीं चढ़ पा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए चार्जिंग स्टेशन के उपकरणाें की खरीद में देरी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इन वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देेने के लिए चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने का कार्य सर्वे तक ही सीमित रह गया है। जिला में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए पांच स्थान चिह्नित किए हैं। अभी तक एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का काम शुरू नहीं हो पाया है।
चार्जिंग स्टेशनों के लिए जिला क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारों को चुनकर चयनित स्थानों की रिपोर्ट परिवहन निदेशालय भेजी गई है। रिपोर्ट न आने और बजट जारी न होने के कारण चार्जिंग स्टेशनों का कार्य अधर में लटक गया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को वाहनों को चार्ज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करते समय विभाग की ओर से स्थानीय लोगों के अलावा चंडीगढ़ और धर्मशाला आने-जाने वाले वाहन चालकोंं की मांग को मद्देनजर रखा था।
वहीं, भविष्य में मांग के आधार पर जिले में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था ताकि इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को वाहनों को चार्ज करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे उखली, भोटा, जिला क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय विकासनगर, उपमंडलाधिकारी कार्यालय नादौन और मुख्य बाजार नादौन को (ई-वी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए चयनित किया गया है। ऐेसे में चयनित स्थानों के किनारे इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए वाहन चालकों को उचित सुविधा मिलेगी। वर्तमान में जिले में एक भी ई-वी चार्जिंग स्टेशन नहीं है। स्टेशनों को स्थापित करने का कार्य बिजली बोर्ड शुरू करेगा लेकिन बजट जारी न होना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के साथ परिवहन निगम हमीरपुर की ओर से भी जिला में चार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें परिवहन निगम की ओर से जाहू बस अड्डा, हमीरपुर बस अड्डा, वर्कशाप और बस अड्डा नादौन को चुना गया है। इन चारों स्थानों पर बिजली लाइनों को बिछाने, ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के बाद चार्जिंग स्टेशनों को शुरू करने का कार्य होगा।