प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 25 लोगों को बांटा फ्री में राशन 

 

हमीरपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन व थेलों का वितरण किया गया। कोरोना काल के बीच में गरीब व असहाय लोगों के लिए चलाया गया पांच-पांच किलो राशन मुहिम को पूरे दो वर्ष हो गए हैं। शनिवार को 25-25 लोगों को फ्री में पांच-पांच किलो राशन मुहैया करवाया गया।

देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम से देश के गरीब व असहाय लोगों को काफी सहारा मिला है। क्योंकि कोरोना काल में कई लोगों के पास रोजगार नहीं बचा है। उन्हें रोजी-रोटी के लाले न पड़ें, उसी के चलते ये मुहिम शुरू की गई थी। इसके चलते दी कृषि सेवा सहकारी सभाओ में सेल्जमैन ने लाभार्थियों को मुफ्त राशन व थेलों का वितरण किया गया। प्रत्येक  कृषि सेवा सहकारी सभाओ में  25- 25 लोगों को फ्री में पांच-पांच किलो राशन मुहैया करवाया गया।