नाका तोड़कर भागा नशा तस्कर, पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास, थाना प्रभारी चोटिल
हमीरपुर। हमीरपुर जिले में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने और उन्हें कुचलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर पुलिस थाना हमीरपुर के तहत दुगनेहड़ी से नाल्टी सड़क पर लगे नाके को तोड़कर एक कार चालक ने भागने की कोशिश की और इस दौरान उसने पुलिस टीम पर सीधे गाड़ी चढ़ा दी।
इस वारदात में थाना प्रभारी कुलवंत राणा को चोट लगी है। आरोपी जब गाड़ी नहीं रोक रहा था, तब थाना प्रभारी ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने आत्मरक्षा और आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी गाड़ी के टायर पर गोली चला दी, जिससे टायर पंचर हो गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पंचर हुई गाड़ी को दो सड़का इलाके में छोड़ दिया और खुद मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने गाड़ी मालिक और फरार आरोपी दोनों की पहचान कर ली है।
NDPS एक्ट के तहत पहले भी दर्ज है मामला
पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को रात में गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में नशे की खेप है, संभवतः सिंथेटिक ड्रग 'चिट्टा' है। इसी सूचना के आधार पर, दुगनेहड़ी के पास सुबह करीब 6:30 बजे नाका लगाया गया था।
एसपी ने बताया कि करीब 8:00 बजे जब वह गाड़ी आई, तो उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने रुकने की बजाय सीधे पुलिस थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ा दी। पुलिस के अनुसार, यह पंजीकृत गाड़ी जिस व्यक्ति की है, उस पर पहले भी एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए गहन तलाश अभियान शुरू कर दिया है।