जिला सैनिक बोर्ड का पुनर्गठन, DC Hamirpur ने जारी की अधिसूचना

अधिसूचना के अनुसार उपायुक्त हमीरपुर (DC Hamirpur) जिला सैनिक बोर्ड (Sainik  Board) के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक इसके सदस्य सचिव और मेजर रमेश चंद शर्मा उपाध्यक्ष होंगे।  
 

हमीरपुर । जिला सैनिक बोर्ड हमीरपुर (Sainik Board Hamirpur) का पुनर्गठन कर दिया गया है। जिलाधीश (DC) एवं जिला सैनिक बोर्ड (Sainik Board) की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक (Debshweta Banik) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार उपायुक्त हमीरपुर (DC Hamirpur) जिला सैनिक बोर्ड (Sainik Board) के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा जिला सैनिक (Sainik) कल्याण उपनिदेशक इसके सदस्य सचिव और मेजर रमेश चंद शर्मा उपाध्यक्ष होंगे।

बोर्ड के सरकारी सदस्यों के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नाबार्ड के प्रबंधक, एसडीएम हमीरपुर (SDM Hamirpur), डीपीडीओ (DPDO), सेना भर्ती अधिकारी, उच्चतर और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, जिला लोक संपर्क अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग के एडीओ, जिला रोजगार अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के प्रभारी और सीएसडी कैंटीन के प्रबंधक को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-    Himachal : दियोटसिद्ध मंदिर में बाबाजी के भक्तों के लिए खुलेगा लंगर


  बोर्ड  (Board)  के गैर सरकारी सदस्यों में नेरी के ऑनरेरी कैप्टन अजय कुमार और वार्ड नंबर-5 सुजानपुर के कैप्टन अमर सिंह राणा के अतिरिक्त बोर्ड (Board)  के गणमान्य व्यक्तियों में गांव फस्टे के प्रभात चौधरी, वार्ड नंबर-4 सुजानपुर के सुनील कुमार, दरकोटी के विजय बहल और वार्ड नंबर-2 भोटा के अरुण कुमार के नाम शामिल किए गए हैं। गैर सरकारी सदस्यों का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से आगामी तीन वर्ष तक होगा।