तानाशाह सुक्खू को चाहिए गूंगे-बहरे सिपहसालाहकार : लखनपाल
हमीरपुर । बड़सर विस क्षेत्र से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक तानाशाह मुख्यमंत्री को उनके इशारों पर नाचने बाले गूंगे-बहरे सिपहसालार ही चाहिए होते हैं। क्षेत्र के मुद्दों, जनता के मुद्दों व लोगों का भला चाहने बालों को तानाशाह मुख्यमंत्री सुक्खू विधानसभा से बाहर निकाल देते है। प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री के इस तानाशाह रवैय को जनता उप चुनावों के रूप मे झेल भी रही है। उन्होंने कहा कि समय रहते जनता के मुद्दों पर ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने बड़सर व प्रदेश का विकास करवाया होता तो आज उन्हें बड़सर के गाँव गाँव मे खुद की पहचान बताने की जरूरत नहीं पड़ती।
लखनपाल बोले अपने संवैधानिक वोट का अधिकार हर किसी को होता है, अगर हमने प्रदेश हित मे उसका उपयोग किया तो क्या ग़लत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर मंच से हमें बुरा भला कहा, लेकिन यह नहीं बताया कि जब हम विधानसभा पंहुचे तो हमें रोकने के लिए गुंडे किसने भेजे, हमें धमकियाँ किसने दी। उन्होंने कहा कि हम व्हीप का पालन करते हुए विधानसभा गए थे लेकिन मुख्यमंत्री के गुंडड़ों ने हमें गेट पर ही रोक लिया और बिना किसी नोटिस के ही हमारी सदस्यता रद्द करवा दी। उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि 14 महीनों की सरकार में उन्होंने बड़सर के लिए कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट दिया। कहां नया नींव पत्थर रखा, किस योजना के लिए धन का प्रावधान किया। सुक्खू अगर कागजी घोषणाओं को विकास मानते हैं, तो जनता भी इस बार उन्हें बता देगी कि विकास की परिभाषा क्या है।