डिनोटिफाई संस्थान हिमाचल : सुजानपुर की 48 पंचायतों की सुविधाएं छीनीं, लग रही 35 किमी की दौड़
हमीरपुर । सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा के गृह विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर को भी सुविधाओं से वंचित कर दिया है। सुक्खू सरकार ने सुजानपुर में पूर्व की भाजपा सरकार में खुले जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के डिवीजन के अलावा दो सब डिवीजन कार्यालयों को भी बंद कर दिया है। अब क्षेत्र की 48 विभिन्न ग्राम पंचायतों के बाशिंदों को अपने काम करवाने के लिए 35 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर जिला मुख्यालय हमीरपुर आना पड़ रहा है। इससे न केवल लोगों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि यातायात के लिए जेब भी ढीली करनी पड़ रही है। जो काम हमीरपुर पहुंचकर करवाने पड़ रहे हैं, पूर्व में वह सुजानपुर में ही हो जाते थे।
वहीं, जलशक्ति विभाग कार्यालय सुजानपुर में लगा अधिशासी अभियंता का बोर्ड लोगों को भ्रमित कर रहा है। लोग अधिशासी अभियंता का बोर्ड देखकर कार्यालय आते हैं तो पता चलता है कि यहां पर अधिकारी नहीं है। क्योंकि कांग्रेस सरकार ने अधिशासी अभियंता कार्यालय को डिनोटिफाई कर दिया है। वर्तमान में जंगलबैरी से हमीरपुर की दूरी 35 किलोमीटर के बीच है। जबकि, सुजानपुर से हमीरपुर की दूरी 25 किलोमीटर है। इसके अलावा नागलंबर, उहल, कक्कड़ आदि कई दूरदराज के क्षेत्र हैं, जहां बसों की आवाजाही नाममात्र की है।
7 जून को खोला गया कार्यालय,12 दिसंबर को कर दिया बंद
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जनता की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सुजानपुर में जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड का डिवीजन खोलने की मांग की थी। 7 जून 2022 को सुजानपुर में जलशक्ति विभाग का डिवीजन खुला। पहले हमीरपुर के एक्सईएन राकेश ठाकुर को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया, लेकिन बाद में कांगड़ा जिले से एक्सईएन नीरज भोगल को सुजानपुर ट्रांसफर करके स्थायी रूप से एक्सईएन की नियुक्ति की गई। सुजानपुर में 55 पेयजल और 15 सिंचाई परियोजनाएं हैं। यहां पर उहल और सुजानपुर सदर में दो सहायक अभियंता और 7 कनिष्ठ अभियंता सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन, कनेक्शन से लेकर परियोजनाओं के टेंडर जैसे कार्य जो सुजानपुर में होते थे, वह अब हमीरपुर में हो रहे हैं।
12 जुलाई 2022 को खुला था बिजली बोर्ड का डिवीजन
विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में 12 जुलाई 2022 को बिजली बोर्ड का डिवीजन, जबकि जंगलबैरी और चबूतरा में दो अलग-अलग सब डिवीजन कार्यालय खोले गए थे। वर्तमान में सुजानपुर में बिजली आपूर्ति बहाल करना चुनौती बना हुआ है। फील्ड स्टाफ न के बराबर है। पूर्व भाजपा सरकार में आयोजित जनमंच के दौरान यहां एक एसडीओ को तत्कालीन मंत्री से फटकार भी लग चुकी है। बिजली बोर्ड के पास 21,883 उपभोक्ता पंजीकृत हैं। सुजानपुर और कक्कड़ में दो सहायक अभियंता और 8 कनिष्ठ अभियंताओं के पद सृजित हैं। लेकिन एक कनिष्ठ अभियंता का पद खाली है। इसके अलावा फील्ड स्टाफ बहुत कम है।