नादौन को करोड़ों की सौगात, CM सुक्खू ने किया PHC का शिलान्यास, मंझेली को पटवार वृत्त
हमीरपुर/नादौन। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के मंझेली और कड़साई में जनसमस्याएं सुनीं और क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कड़साई में 2.04 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) की आधारशिला रखी।
साथ ही उन्होंने मंझेली में एक नया पटवार वृत्त और एक स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के महिला मंडलों को 1-1 लाख रुपये और 100-100 कुर्सियां देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, महिला मंडल भवनों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया।
यह भी पढ़ें ः-जयराम-अनुराग पर CM सुक्खू का पलटवार, हमीपुर मेडिकल कॉलेज डॉ. मनमोहन की देन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंझेली पंचायत की सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने मंझेली-भूंपल सड़क की डीपीआर शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। कांगू स्कूल को सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध करने की भी घोषणा की गई।
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े सुधारात्मक कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा सूचकांक में 21वें से पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार एम्स दिल्ली की तर्ज पर आधुनिक मशीनरी स्थापित कर रही है, क्योंकि कई अस्पतालों में 20 साल पुरानी मशीनरी का इस्तेमाल हो रहा था।
यह भी पढ़ें ः- CM सुक्खू बोले- हिमाचल में OPS बहाली के बाद केंद्र ने लगाए आर्थिक प्रतिबंध
नादौन में खेल पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए 120 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के पहले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें स्विमिंग पूल, शूटिंग रेंज और 17 अन्य खेलों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है। 59 करोड़ की लागत से राफ्टिंग कॉम्पलेक्स और 79 करोड़ रुपये की लागत से वेलनेस सेंटर और वाटर पार्क का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें ः-CM सुक्खू बोले- समय पर होंगे पंचायत चुनाव, सड़कें खुलने का इंतजार
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ कच्ची हल्दी, गेहूं, मक्का और जौ पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रदान करने की जानकारी दी। साथ ही, मनरेगा के तहत दिहाड़ी में 80 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
मुख्यमंत्री ने गत 23 वर्षों से नादौन के लोगों के अटूट विश्वास के प्रति आभार जताया और कहा कि नादौन के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।