समाज कल्याण कार्यों में अनुशासन में रहकर राष्ट्र निर्माण में दे योगदान : Sanjeev Sharma

ब्याड स्कूल में एनएसएस (NSS) शिविर का संमापन  
 

बड़सर।  उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ (GSSS Byaad)  में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर का  विधिवत संमापन हो गया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा (SANJEEV Sharma) ने मुख्यातिथि के रूप में शिरक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत ननांवां के प्रधान रत्न चंद शर्मा (Rattan Chand Sharma) ने की।


मुख्यातिथि संजीव शर्मा (Sanjeev Sharma) ने स्वयं सेवकों से समाज कल्याण कार्यों में अनुशासन में रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।  संजीव शर्मा (Sanjeev Sharma) ने स्वयं सेवकों से नशे से दूर रहने, ईमानदारी से कार्य करने और होश व पूर्ण जोश के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)  की विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। वहीं ग्राम पंचायत ननांवां के प्रधान रत्न चंद शर्मा (Rattan Chand Sharma)  ने अपने संबोधन में शिविर के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की व उन्हें इसके लिए बधाई दी।

रत्न चंद शर्मा ने एनएसस (NSS) कार्यक्रम अधिकारी अंशु कपूर, कुमारी पूनम, स्कूल प्रधानाचार्य अशोक कुमार, उपप्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा, प्रवक्ता प्रवीण पुरी, संजीव कुमार सहित स्कूल स्टाफ को इस कार्य के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ेंः-  शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहयोग करें SMC : नरेंद्र ठाकुर
 

इस अवसर पर स्थाीनय पंचायत उपप्रधान श्याम लाल शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष रविंद्र कुमार, कड़साई पंचायत की पूर्व प्रधान नीलम देवी, समाज सेवी राम कृष्ण, धर्म सिंह, कार्यालय अधीक्षक पुरूषोतम चंद शर्मा, स्वयं सेवकों के अभिभावकों सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।