लोहारली स्कूल में चलाया गया सफाई अभियान

 

 बड़सर।   उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 4 अक्टूबर 2021 से 10 अक्टूबर 2021 तक आईकॉनिक वीक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय की छात्रों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रांगण कक्षा के कमरों तथा आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई की गई।

विद्यालय प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार शर्मा ने छात्रों को सफाई के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा एक बार प्रयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का आह्वान  किया और  प्लास्टिक के दूरगामी दुष्प्रभावों के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान विद्यालय के पिने ईको क्लब के सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण का कार्य भी किया गया।