बड़सर विस क्षेत्र में भीतरघात को ब्यान करती ऑडियो वायरल, भीतरघातियों ने किया उलटफेर
हमीरपुर । विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने 2125 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद ढटवालिया को हराकर लगातार चौथी बार जीत हासिल की। हालांकि लंबे समय से ढटवाल क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने की मांग लोगों द्वारा की जाती रही थी, जिसे इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरा किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया था कि अगर आप कांग्रेस प्रत्याशी को जिताते हैं तो विधानसभा क्षेत्र बड़सर में विकास कार्यों के समान वह स्वयं संभालेंगे।
चुनाव प्रचार के दौरान बड़सर में लगातार कई जनसभाएं कर चुके सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बड़सर के इस अप्रत्याशित परिणाम से हैरान है। वहीं दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में भीतरघातियों को लेकर गहरी नाराजगी दिखाई दे रही है। दोनों ही पार्टियों के बड़े बड़े पदाधिकारी अपने अपने प्रत्याशी के साथ प्रचार करते नजर आते रहे, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर रही। इसका प्रमाण उनके बूथों पर पक्ष व विपक्ष में पड़े वोटों की गिनती कर लगाया जा सकता है।
बड़सर विस क्षेत्र में एक ऑडियो क्लिप में एक कांग्रेस कार्यकर्ता कह रहा है कि हमारी टीम को एक कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने को कहा है। कार्यकर्ता कह रहा है कि अगर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी जीत जाता है तो हमारे भाई का आगे का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। ऑडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है।