ITI रैल में निशुल्क कौशल विकास कोर्सों के लिए आवेदन 20 तक
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश कौशल विकास (H.P. Skill Development) निगम की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैल (Industrial Training Institute Rail) में कौशल विकास (Skill Development) से संबंधित अल्प अवधि के कोर्स निशुल्क करवाए जाएंगे। कौशल विकास (Skill Development) निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर (Meenakshi Thakur) ने बताया कि इन कोर्सों के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- Hamirpur : फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जा रही मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी
उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैल (Industrial Training Institute Rail) में सिलाई-बुनाई, ऑटोमोटिव सर्विस टैक्निशियन, ऑटोमोटिव सर्विस टैक्निशियन लेवल-3, इलेक्ट्रिशियन, लेथ ऑपरेटर, हैंड सोलडरिंग टैक्निशियन, वैल्डिंग, प्लंबर, सीएनसी ऑपरेटर एवं मशीनिंग टैक्निशियन के अल्प अवधि के कोर्स निशुल्क करवाए जाएंगे। जिला समन्वयक ने इच्छुक युवाओं से इन कोर्सों का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैल (Industrial Training Institute Rail) के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह परमार (Ranveer Singh Parmar) से संपर्क किया जा सकता है।