अजेश बने नादौन व गलोड़ टीजीटी कला संघ अध्यक्ष  

नादौन व गलोड़ टीजीटी कला संघ की संयुक्त कार्यकारिणी का गठन कार्य  पूर्ण हुआ
 
हमीरपुर। नादौन व गलोड़ टीजीटी कला संघ की संयुक्त कार्यकारिणी का गठन कार्य बुधवार को पूर्ण हुआ। जिसमें गौना स्कूल में तैनात टीजीटी कला शिक्षक अजेश को अध्यक्ष , कोहला के अरुण कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , रजनीश कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया।

इसके अलावा मनसाई के सतीश कुमार को महासचिव , रंगस की अर्पणा ठाकुर को सह-सचिव , धनेटा के अजय कुमार को प्रेस सचिव , कड़साई के सुरेश को प्रबंधन सचिव , कंदरोला के भूपेन्द्र राणा को वित्त सचिव, कोहला के रवि को ओडिटर , बीआरसीसी संजीव ठाकुर , बन्न की किरण बाला , बटराण की अमिता भाटिया , गलोड़ के कमलजीत बडोगा , सुनीता कौशल व रजनीश को जिला डेलीगेट्स चुना गया । 

नवनियुक्त कार्यकारिणी को संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर ने शुभकामनाएँ दी हैं । 7 अक्तूबर को टीजीटी कला संघ के जिला कार्यकारिणी के चुनाव हमीरपुर में होंगे ।