बड़सर में चुनावी पाठशाला में दी मतदान संबंधी जानकारियां : शशीपाल शर्मा

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र 39- बड़सर के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनावी पाठशाला सम्पन्न हुई।
 

बड़सर । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र 39- बड़सर के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनावी पाठशाला सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रत्येक बूथों के बीएलओ ने मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया,  पंजीकरण प्रक्रिया, मतदाता पात्रता, ईवीएम, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया व मतदाता सूचियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।


एसडीएम शशिपाल शर्मा ने  प्रत्येक अधिकारी को यह निर्देश दिए कि मतदाताओं के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण  2022 की आर्हता तिथि 1-10-2022 के आधार पर पंजीकरण दिनांक 16-08-2022 से 11-09-2022 तक किया जाना है। उन्होंने जन साधारण व बूथ अधिकारियों से अपील की वे अपने क्षेत्र में आर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण इस कार्य अवधि दौरान पूर्ण करें।

यह भी पढ़ेंः-    Hamirpur : सोहारी पंचायत के बरला हरिजन बस्ती गांव के लिए सडक़ तो दूर, चलने के लिए रास्ता भी नहीं

उन्होंने कहा कि विशेष अभियान जोकि दिनांक 27 व 28 अगस्त 2022 और 03 व 04 सितम्बर 2022 को चलाया जा रहा है। जिसमें मतदाता अपने सम्बंधित बूथ पर अधिकृत अधिकारी के पास मतदाता सूची में पंजीकरण संशोधन व आक्षेप दावे पेश कर सकता है।