बड़सर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जागरूक
हमीरपुर । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र में एटीएम, ब्यूटी पार्लर, जिम, बार्बर की दुकानों, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप पर जगह जगह पोस्टर लगाए गए।
उन्होंने आगे कहा कि 18 वर्ष व इससे ऊपर सभी युवाओं को अपना वोट बनाने हेतु एवं सभी को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा सके। उन्होंने कहा कि सभी जगह जागरूकता मुहिम चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। यहां तक कि गैस सिलेंडर पर स्टिकर लगाकर भी शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं तक घर घर में संदेश भेजा जा रहा है।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि समस्त गतिविधियां स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक के दिशा निर्देश मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है ताकि लोकतंत्र का उत्सव सफलता पूर्वक मनाया जा सके।