प्रदेश सरकार ने जनहित से जुड़े कार्यों को दी प्राथमिकता  : वीरेन्द्र कंवर  

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लबंलू में गऊशाला, पीएचसी लबंलू का उदघाटन तथा पंचायत भवन लबंलू का शिलान्यास किया ।
 

हमीरपुर ।  प्रदेश सरकार ने पौने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सडक़, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रदेश सरकार ने सभी मूलभूत सुविधाओं को लोगों के घरद्वार तक पहुंचाने का प्रयास किया है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लबंलू में गऊशाला, पीएचसी लबंलू का उदघाटन तथा पंचायत भवन लबंलू का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।


       उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक कल्याण तथा जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट दी है, इसके अलावा 125 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल पूरी तरह माफ कर बड़ी राहत प्रदान की है। प्रदेश सरकार 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को बिना आय सीमा के पेंशन सुविधा प्रदान कर रही है।


उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की डबल ईजंन सरकार के प्रयासों से हिमाचल में लोक कल्याण के कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लबंलू को एक महाविद्यालय तथा उप-तहसील की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमकेयर योजना से 10 लाख परिवारों के लगभग 50 लाख लोग लाभाविन्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के दृष्टिगत सुजानपुर में शिवधाम, बीड़ भगहेड़ा में राम धाम बनकर तैयार किया गया है। उन्होंने गऊशाला बनाने हेतु भूमि दान करने वाली वार्ड सदस्य अंजना को सम्मानित किया। उन्होंने लोक भवन लबंलू के निर्माण के लिए अतिरिक्त 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।


इस मौके पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि लबंलू क्षेत्र में सर्वाधिक विकासात्मक कार्य किए गए हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर, मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, गऊसेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान करतार चंद, उप-प्रधान सुरेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत बफड़ी, चमनेड़, दवरेड़ा, गसोता, पंधेड़ के पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।