बच्चों को मोबाइल की लत व नशे से बचाओ : महंत राजेंद्र गिर गिरी
हमीरपुर । राजकीय हाई स्कूल चकमोह में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के महंत श्री श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी थे। स्कूल पहुंचने पर मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व मुख्यातिथि को स्कूल के मुख्याध्यापक व स्कूल स्टाफ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
महंत श्री श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी ने अपने संबोधन में कहा नशा एक बीमारी है तथा आज के दौर में बच्चों को नशे से बचाना अभिभावकों के समक्ष एक चुनौती है। अगर बच्चों को इस बीमारी से बचाना है तो उनका ध्यान खेलों, पढ़ाई, आविष्कार, कृषि व अन्य रुचिकर कामों की तरफ मोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि आज बच्चें हर 5 मिनट बाद मोबाइल पर ऑनलाइन हो जाते हैं व खेल कूद और पढ़ाई आदि गतिविधियों पर उनका ध्यान कम होता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का फ र्ज है कि वह अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
इससे पूर्व स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेंद्र सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढक़र सुनाई व स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि महंत श्रीश्रीश्री1008 राजेंद्र गिरी ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर संमानित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, एसएमसी कमेटी के सदस्य व बच्चों ने अभिभावक उपस्थित रहे।