डीएवी Hamirpur में धूमधाम के साथ मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
हमीरपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस डीएवी हमीरपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न तरह के साइंस मॉडल बनाए तथा उनके बारे में विस्तार से बताया । साथ ही छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अपने विचार भी प्रस्तुत किए । इस अवसर पर डीएवी सिटी ब्रांच हमीरपुर में भी छात्रों ने विज्ञान संबंधित विभिन्न प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने विज्ञान विषय में अपनी गहरी रुचि को दिखाते हुए चार्ट विभिन्न तरह के मॉडल तथा विभिन्न विषयों का विस्तार से उल्लेख किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने सभी छात्रों तथा विज्ञान अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है । उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसमें विज्ञान और वैज्ञानिक तथ्य जुड़े होते हैं। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि छात्रों में विज्ञान के प्रति और अधिक रुचि बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते रहें।