कंडरोला पलासी के कुलदीप कटोच ने कमल छोड़ थामा हाथ
हमीरपुर । भाजपा के कंडरोला पलासी के 10 साल तक पूर्व में बूथ अध्यक्ष रहे कुलदीप कटोच ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास कुलदीप कटोच ने कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हार पहना कर कुलदीप कटोच का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
इस मौके पर कुलदीप कटोच ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रांगण, जोलसप्पड़ में विधायक सुक्खू द्वारा बनवाए जा रहे मेडिकल कॉलेज से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। उन्होंने कहा कि विधायक सुक्खू नादौन के विकास लिए दिनरात प्रयासरत रहते हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता लोगों को झूठे सपने दिखा कर ठगते रहते है।
उन्होंने कहा कि हमने कभी सपने में भी नही सोचा था कि नादौन विधानसभा के जोलसप्पड़ में इतना बड़ा मेडिकल कालेज बन सकता है जिसे विधायक सुक्खू ने साकार करके बताया है।