सरकार बिना स्टॉफ सृजित किए सफ़ेद हाथी न बनाए सरकारी संस्थानों को : इंद्रदत्त लखनपाल 

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा बड़सर विस में आईटीआई व आयुर्वेदिक संस्थान की मंजूरी का स्वागत, लेकिन साथ के साथ इन संस्थानों मे पद भी सृजित करें सरकार 
 

हमीरपुर  ।  बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई व आयुर्वेदिक उप स्वास्थ केंद्र का खोलने की मंजूरी का बड़सर  कांग्रेस स्वागत करती है । लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस के समय खुले अन्य तीन आयुर्वेदिक संस्थानों में भी प्रदेश सरकार पदों को  सृजित करें । यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने जारी प्रेस ज्ञापन के माध्यम से कही।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़सर के ढटवाल में आईटीआई खोलने व कुलहेड़ा पंचायत के सुल्हाड़ी गाँव में  आयुर्वेदिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने को दी मंजूरी का कांग्रेस सहित बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जनता आभार व्यक्त करती है।  लेकिन सरकार पहले उन संस्थानों में भी रिक्त चल रहे पदों को सृजित करें। जिन्हें कांग्रेस सरकार ने जनता की बेहतरीन के लिए खोला था ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बड़सर में तीन आयुर्वेदिक संस्थानो को खोला गया था लेकिन बीजेपी सरकार इन तीनों स्वास्थ्य केंद्रों मे अभी तक स्टॉफ के पद ही सृजित नहीं कर पाई है , जबकि हर विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पदों को सृजित करने की मांग की गई । लेकिन न जाने बीजेपी सरकार कांग्रेस सरकार के समय खुले सरकारी संस्थानों की अनदेखी क्यों कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन संस्थानों को खुले की मंजूरी प्रदान की है। उनमें भी साथ साथ ही पद सृजित करें अन्यथा सरकार की लेटलतीफी व अनदेखी के कारण लाखों रूपये से लोगों की सुविधा के लिए बनाये गए संस्थान कहीं सफ़ेद हाथी ही बनकर न रह जाए।