हिमाचल में प्रधानमंत्री भी नहीं बचा पाएंगे बीजेपी की साख : लखनपाल
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल बोले बीजेपी ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के आलावा प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया। यदि जयराम सरकार ने जनता के लिए कुछ किया होता तो आज समाज का हर वर्ग अपने हक के लिए सड़कों पर न तो संघर्ष कर रहा होता और न ही लोगों को महंगाई व बेरोजगारी के बोझ तले दबने को मजबूर होते ।
हमीरपुर । बीजेपी की जयराम सरकार ने पिछले 5 सालों में प्रदेश व जनता के लिए कुछ किया होता तो आज उन्हें अपनी साख बचाने के लिए बार-बार प्रधानमंत्री को नहीं बुलाना पड़ता। प्रधानमंत्री चाहे दिन-रात हिमाचल मे ही क्यों न रहे लेकिन अब जनता के फैसले के सामने जयराम सरकार को सता से बाहर होने से कोई नहीं रोक सकता। यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बणी पंचायत के तुखानी में जंजघर का उद्धघाटन करने के उपरांत कही।
लखनपाल बोले बीजेपी ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के आलावा प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया। यदि जयराम सरकार ने जनता के लिए कुछ किया होता तो आज समाज का हर वर्ग अपने हक के लिए सड़कों पर न तो संघर्ष कर रहा होता और न ही लोगों को महंगाई व बेरोजगारी के बोझ तले दबने को मजबूर होते। उन्होंने कहा कि अब जयराम सरकार के सता से बाहर जाने का समय आ चुका है। बीजेपी सरकार को अब प्रधानमंत्री की रैलियां भी रोक नहीं पाएंगी।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के झूठे सपने दिखाकर हर बार जनता से वोट एंठते रहे, लेकिन उनके जुमले पर प्रधानमंत्री ने ऊना रैली के दौरान मोहर लगाकर साबित कर दिया कि बीजेपी झूठ और जुमलेबाजी की राजनीति कर सता में आई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के झूठ और जुमलों को समझ चुकी है। अब वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। लखनपाल ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से इससे पहले विधायक लखनपाल ने ग्राम पंचायत टिक्कर राजपुता के गांव समोह में लोगों से मुलाकात की।