बड़सर विधानसभा क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा गया : एसडीएम
बड़सर । उपमंडल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि निकट भविष्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मध्यनजर 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें दस सेक्टर अधिकारी, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। चुनावी गतिविधियों को सुदृढ़ बनाने के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट व अधिकारियों को उनके चुनावी दायित्वों के बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
उपमंडल निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान केंद्र में न्यूनतम सुविधाएं जैसे रैंप, रोड़, पानी, विद्युत, शौचालय सहित अन्य अन्य सुविधाएं व मतदान केंद्र धरातल मंजिल में हैं। इसके अतिरिक्त सेक्टर अधिकारियों को चुनाव से संबंधित चुनाव सामग्री एवं प्रोफार्मा भी उपलब्ध करवाए गए।