बाहल ठाकरू के छात्र ईशान ने 100 मीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक

स्कूल प्रबंधन ने छात्र ईशान को सम्मानित किया
 

बड़सर । राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाहल ठाकरू के छात्र ईशान ने बिझड़ी में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल की है।

 

 

 

 

स्कूल प्रबंधन ने छात्र ईशान को सम्मानित किया है। स्कूल मुख्याध्यापक राजीव कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बधाई दी है।