भाजपा अपने निर्णय विरोधियों को बता कर नहीं करती : धूमल 

पूर्व मुख्यमंत्री ने आप पार्टी के नेता के प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन वाले बयान को बताया बेतुका 
 

हमीरपुर ।    हिमाचल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आप पार्टी के एक नेता द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि मीडिया के कुछ मित्रों ने मेरा ध्यान एक समाचार की तरफ दिलाया है, जिसमें आप पार्टी के एक नेता दावा कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हो रहा है। ऐसा लगता है कि कल की जो इनकी मंडी में फ्लॉप रैली रही है उससे आप पार्टी वाले परेशान हो गए हैं और बेतुके बयान दे रहे हैं।

हर कोई जानता है कि भारतीय जनता पार्टी जो की देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, वह अपने किसी प्रदेश में नेतृत्व विरोधियों को बताकर नहीं करती। ऐसे समाचार बनवा कर, ऐसी खबरें चला कर, ऐसे बयान देकर उन्होंने केवल अपना मजाक बनाया है वह किसी को गुमराह नहीं कर सकते।

भारतीय जनता पार्टी जो निर्णय लेती है वह अपने तौर पर लेती है। और आप वालों को तो जानकारी देने की आवश्यकता ही नहीं है। इस तरह के दुष्प्रचार से हमारी पार्टी में मतभेद पैदा नहीं होते, सब कर्मठ कार्यकर्ता हैं सब एक दूसरे को जानते हैं और सब मिलकर कमल खिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।