बड़सर College में रोड सेफ्टी अवेयरनेस के तहत जागरूकता रैली का आयोजन

नोडल अधिकारी डॉ मनोज डोगरा ने जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दोपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग और बड़े वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
 

बड़सर। राजकीय महाविद्यालय बड़सर में रोड सेफ्टी अवेयरनेस के तहत जागरूकता रैली का छात्रों द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अश्विनी शर्मा ने रैली को रवाना करते हुए छात्रों को कहा कि हमें सड़क नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, ताकि हम अपनी रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि आपको रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है कि लोग भी सड़क के नियमों का पालन करें, जिसके तहत दुर्घटना न हो।


इस मौके पर रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्लब के नोडल अधिकारी डॉ मनोज डोगरा ने जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दोपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग और बड़े वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जिसके चलते जहां हम सड़क के नियमों का पालन करते हैं, वही हमें किसी चालान का डर नहीं रहता है।

इसलिए हमें चालान के डर से नहीं, बल्कि अपनी रक्षा के लिए सड़क नियमों का पालन करना चाहिए। इस रैली का उद्देश्य यही है कि हमें समाज को भी जागरूक करना है। सड़क के नियमों का पालन अवश्य अपनी दिनचर्या में अपनाएं। इस अवसर पर डॉ. कुलजीत, डॉ. संजय, डॉ. संजय कांगो, डॉ. दिनेश, प्रो. विजय पाराशर व प्रो. रंजना  सहित अन्य मौजूद रहे।