शिक्षक पर्व स्पर्धा हेतु 26 सितंबर तक ऑनलाईन करें आवेदन

इनोवेट इंडिया. माईगोव.इन/शिक्षक-पर्व-2022 लिंक पर यह पंजीकरण 26 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन जारी है और माई गोव पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत शिक्षक इस राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले सकते हैं ।
 

हमीरपुर  ।   शिक्षकों के सम्मान हेतु नई शिक्षा के तहत पूरे देश में मनाए जा रहे शिक्षक पर्व स्पर्धा के तहत शिक्षक 26 सितंबर  2022 तक अपना पंजीकरण करें और शिक्षा में अपने कौशल और नवाचार को राष्ट्रीय पहचान दिलवाये ।   इनोवेट इंडिया. माईगोव.इन/शिक्षक-पर्व-2022 लिंक पर यह पंजीकरण 26 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन जारी है और माई गोव पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत शिक्षक इस राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले सकते हैं । यह जानकारी और भोटा और बणी क्लस्टर के शिक्षकों की बैठक में बीआरसीसी  बिझड़ी अजय शर्मा , स्रोत वक्ता विजय हीर और डाईट हमीरपुर स्टाफ सदस्या पूनम कुमारी और प्रतिमा कुमारी ने दी ।

इस प्रतियोगिता में भाषा माध्यम , कक्षा , विषय और विषय की कंपीटेंसी का चयन करना है और नवाचारी प्रश्न का निर्माण करना है । ये प्रश्न 6 प्रकार के हो सकते हैं और 5 एमबी साईज़ तक की पीडीएफ में ये निर्मित नवाचारी प्रश्न अपलोड करने होंगे । कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही।   इस स्पर्धा में प्रयुक्त पाठ्यक्रम भी उपरोक्त लिंक पर उपलब्ध है जिसका उद्देश्य नवाचारी व चुनौतीपूर्ण आकलन को शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में शामिल करना है ।

इसके लिए प्रदत्त वर्ग स्तर कक्षा 1-3 (फाऊंडेशन), कक्षा 4-5 (प्रेपरेटरी), कक्षा 6-8(मिडल) व कक्षा9-12(सकेंडरी) होंगे । इसके अलावा शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ सेल्फ़ी लेंगे और उसके साथ हैशटैग हमारे टीचर्स अब से बैस्ट को लगाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे । इसके अलावा कक्षा शिक्षण में नए- नए तरीकों से पढ़ाते हुए 3 मिनट तक अवधि का वीडियो बनाकर शिक्षक विद्या अमृत पोर्टल पर अपलोड करेंगे जिससे उनके शिक्षण कौशल को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी । श्रेष्ठ शिक्षकों को डाईट हमीरपुर भी प्रोत्साहित करेगी ।

21 नवंबर को बिझड़ी और गारली में भी इस बारे में शिक्षकों की चर्चा बैठक होगी और शिक्षक क्लस्टर के माध्यम से अपनी प्रविष्टियाँ तय तिथि तक आगे भेजेंगे । पढ़ने-पढ़ाने का वातावरण रोचक बनाने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित होगी और अब शिक्षक इसमें भाग लेकर अपनी और अपने संस्थान की पहचान बना सकते हैं ।