ITI हमीरपुर में विद्यार्थियों को लगाई कोरोना रोधी वैक्सीन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में 15 से 18 वर्ष की आयु के प्रशिक्षणार्थियों को कोरोना (Corona) रोधी वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया। 
 

हमीरपुर ।  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर  (Industrial Training Institute Hamirpur) में 15 से 18 वर्ष की आयु के प्रशिक्षणार्थियों को कोरोना (Corona) रोधी वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया। इस वैक्सीनेशन (Vaccination) कैंप में  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर (Govt ITI Hamirpur) के 36 प्रशिक्षणार्थियों, के के पब्लिक स्कूल के 11 बच्चों तथा 5 अन्य बच्चों का टीकाकरण किया गया।

इस वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान के लिए संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री और हेल्थ वर्कर्स की टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुमारी नीतिका, हेल्थ वर्कर रजनीश कुमार और अखिल किशोर ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।