कोहडरा से बदलोई संपर्क सडक़ मार्ग के लिए 1.26 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत

विधायक इंद्रदत लखनपाल ने बताया कि इस संपर्क मार्ग को वर्ष 2020 मे इसी योजना के तहत डाला गया था।
 

बड़सर। विधायक प्राथमिकता के तहत अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत क्षेत्र की कोहडरा से बदलोई वाया पट्टियां संपर्क सडक़ मार्ग के लिए 1.26 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। विधायक इंद्रदत लखनपाल ने बताया कि इस संपर्क मार्ग को वर्ष 2020 मे इसी योजना के तहत डाला गया था।

इस सडक़ मार्ग के निरंकार के लिए करीब 1 करोड़ 26 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि कोहडरा से बदलोई तक सडक़ मार्ग का कार्य शीघ्र शुरू होगा, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी। लोक निर्माण विभाग को इस सडक़ मार्ग पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए है व शीघ्र ही क्षेत्र के लोग सडक़ सुविधा से जुड़ेंगे।

इसके लिए क्षेत्र वासियों ने बड़सर विधायक इंद्रदत लखनपाल का आभार प्रकट किया है।