हमीरपुर जिला में  20 लोग निकले Corona पॉजीटिव 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए जिला में कुल 592 सैंपल लिए गए, जिनमें से 18 पॉजीटिव निकले। इनके अलावा  आरटी-पीसीआर टैस्ट हेतु लिए गए सैंपलों में से 2 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
 

 हमीरपुर ।  जिला  हमीरपुर में शनिवार को 20 लोग कोरोना (Corona) पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 2 की पुष्टि हुई है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री (CMO Dr R.K Agnihotri)  ने बताया कि शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए जिला में कुल 592 सैंपल लिए गए, जिनमें से 18 पॉजीटिव निकले। इनके अलावा शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट हेतु लिए गए सैंपलों में से 2 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

डॉ. अग्रिहोत्री (Dr Agnihotri)  ने जिलावासियों से ऐहतियात बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि वे कोरोना (Corona) संबंधित सभी नियमों एवं सावधानियों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण आने पर तुरंत अपने आपको आइसोलेट करें तथा अपना टैस्ट करवाएं। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर अपने प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों को भी  टैस्ट के लिए प्रेरित करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।