Bijhari में जल्द बनाया जाएगा चार मंजिला अग्रिशमन भवन : रत्न चंद
बड़सर। उपमंडल बड़सर (Barsar) के तहत आने वाले बिझड़ी (ढटवाल) क्षेत्र में बहुत जल्द ही अग्रिशमन विभाग (Fire Department) के लिए नए भवन (Building) की सौगात मिल सकती है। बिझड़ी अग्निशमन चौकी (Bijhari Fire Station) के प्रभारी रत्न चन्द्र शर्मा (Rattan Chand Sharma) की उपस्थिति में तहसीलदार बिझड़ी अजय सिंह (Tehsildar Bijhari Ajay Singh) ने पटवार सर्कल बल्ह बिहाल के टीका करहा में पाँच कनाल भूमि विभाग (Department) के नाम कर दी है। जिससे विभाग (Department) के नाम पांच कनाल भूमि का इंतकाल भी हो गया है। अब बिझड़ी (Bijhari) क्षेत्र में अग्निशमन विभाग (Fire Department) को शीघ्र ही आधुनिक भवन (Modern Building) मिलने जा रहा है।
बताते चलें कि पिछले काफी अरसे से बिझड़ी अग्रिशमन विभाग (Bijhari Fire Department) का कार्यालय एक निजी भवन (Building) में चल रहा है। बिझड़ी में बनने वाले अग्रिशामक भवन के लिए अब हरी झंडी मिल गई है। यह भवन पांच कनाल भूमि पर बिझड़ी से भोटा (Bijhari To Bhota) को जाने वाली सडक़ के किनारे बनेगा। इस चार मंजिला भवन (Building) पर लगभग पांच करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आधुनिक भवन में प्रथम मंजिल पर एक कन्ट्रोल रूम कार्यालय व चार - पांच वाहनों के लिए गेरेज, पहली मंजिल पर आधुनिक कार्यालय व स्टोर भवन, दूसरी मंजिल पर कर्मचारियों के लिए आवास सुविधा व तीसरी में मंजि़ल पर अधिकारी आवास और गैस्ट हाऊस आवास सुविधा व मैस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। बिझड़ी अग्रिशमन विभाग (Bijhari Fire Department) में 15 कर्मचारी हर वक्त तैनात रहेगें। भवन को अगले पचास वर्ष की जरूरतों को देखते हुए बनाया जायेगा व इसमें अति आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। भवन (Building) का कार्य वित्त वर्ष 2022-23 में हर हाल में शुरू करवाने का प्रयास विभाग (Department) द्वारा किया जा रहा है।
इस भवन (Building) के निर्माण के लिए काफी अरसे से क्षेत्र के लोग मांग कर रहे थे। जमीन को अग्रिशमन विभाग (Fire Department) के नाम होने में बहुत सी समस्याओं का समाधान हुआ है। प्रभारी अग्निशमन चौकी बिझड़ी रत्न चन्द्र शर्मा के प्रयासों व बिझड़ी व्यापार मंडल के प्रधान रनजीत शर्मा, उप प्रधान ओंकार दत शर्मा, समाज सेवी एवं पूर्व जिला परिषद, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार ने इस कठिन कार्य के लिए सहयोग दिया है।
यह भी पढ़ेंः- MLA कमलेश कुमारी ने किया पेयजल योजना बडैहर का शिलान्यास
उधर, प्रभारी अग्निशमन चौकी बिझड़ी रत्न चंद शर्मा (Rattan Chand Sharma) ने कि भूमि विभाग ( Department) के नाम हो गई है व शीघ्र ही इस स्थान पर अग्रिशमन भवन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भवन (Building) को बनाने के लिए लगभग पांच करोड़ का प्रावधान रखा गया है।