Earthquake in Himachal: हिमाचल में 2.6 तीव्रता से भूकंप के झटके  

हिमाचल प्रदेश (Himachal) के किन्नौर और लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिलों में सोमवार को दो बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमश: 2.6 और 2.5 मापी गई है।
 

हिमाचल प्रदेश (Himachal) के किन्नौर और लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिला में सोमवार को दो बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमश: 2.8 और 2.5 मापी गई है। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके रात में आए थे, तो काफी लोगों को इसका पता ही नहीं चल सका। भारतीय मौमस विभाग ने भूकंप की पुष्टि की है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, लाहौल स्‍पीति में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहली बार रात 12 बज कर 29 मिनट पर किन्नौर में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.6 थी। इसका स्‍थान जिला मुख्‍यालय से 5 किलोमीटर गहराई पर नाको इलाके में था। इसके बाद सुबह 2 बज कर 22 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके लगे। इसकी तीव्रता 2.5 थी। वहीं, इसका केंद्र लाहौल-स्‍पीति से 10 किलोमीटर की गहराई पर धर चाओचोधन में था।