चंबा में दर्दनाक हादसा... कार 100 फीट खाई में गिरी, तीन युवाओं की मौत, दो घायल

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी सवार; विधायक हंस राज ठाकुर ने व्यवस्था पर उठाए सवाल, बोले- दो मृतक मेरे पढ़ाए विद्यार्थी थे
 

चंबा/चुराह। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के टेपा में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बैरागढ़-देवीकोठी-टेपा मार्ग पर टेपा नाले के पास एक अनियंत्रित कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार पाँच लोगों में से तीन की मौके पर ही या अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान चालक राजेंद्र पुत्र जगत राम (निवासी बाहला), पम्मी पुत्र नरैण सिंह (निवासी बाहला) और सचिन पुत्र किशन (निवासी चडरु) के रूप में हुई है। वहीं, अमर सिंह (निवासी बाहला) और धर्म सिंह (निवासी जिणी) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। पुलिस के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, सड़क संकरी और मोड़दार होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को इलाज के लिए तीसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है।

विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

चुराह से भाजपा विधायक हंस राज ठाकुर ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनका मन व्यथित है और यह हमारा दुर्भाग्य है कि हादसे के बाद हम दो बच्चों को बचा सकते थे। विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा:

"ऐसी परिस्थितियों के लिए ही हमने देहग्रा और बौंदेड़ी में पीएचसी खोली थी, लेकिन आज बौंदेड़ी में डॉक्टर उपलब्ध नहीं मिले और देहग्रा की पीएचसी डिनोटिफाईड है। जिन तीन युवाओं की मौत हुई, उनमें से दो मेरे पढ़ाए हुए विद्यार्थी थे। आखिर कब सरकारें चुराह की पीड़ा को गंभीरता से लेना शुरू करेंगी?"

चंबा में लगातार हो रहे हादसे

गौरतलब है कि यह क्षेत्र लगातार हादसों का गवाह बन रहा है। इससे पहले 28 अक्टूबर को भी तेलका-सलूणी मार्ग पर बंजाल के पास एक टैक्सी खाई में गिरी थी, जिसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।