Himachal News : हिमाचल प्रदेश के भरमौर में होंगे चौरासी सिद्धों और नौ नाथों के दर्शन, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी 

मणिमहेश यात्रा में पवित्र डल में डुबकी लगाने के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। जन्माष्टमी तक एक लाख श्रद्धालु पवित्र डल में डुबकी लगा चुके हैं। अब राधाष्टमी के बड़े शाही न्हौण के चलते श्रद्धालुओं को कई तीर्थ, सिद्धों और नाथों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। 
 

भरमौर ।  वर्ष में एक बार ही मणिमहेश आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को चौरासी सिद्धों और नौ नाथों के दर्शन करने का मौका मिलता है। वैसे तो भरमौर में 84 सिद्ध और आठ नाथ हैं। इनमें नौवें नाथ चंबा के चरपट नाथ हैं। वे केवल राधा अष्टमी पर बड़े न्हौण (स्नान) के लिए पहुंचते हैं। उसी रात को चरपट नाथ चौरासी परिसर में एक रात के लिए डेरा डालते हैं। इस दौरान चौरासी परिसर में 84 सिद्ध और नौ नाथों का समूह पूर्ण होता है।

जन्माष्टमी तक एक लाख श्रद्धालु पवित्र डल में लगा चुके हैं डुबकी

मणिमहेश यात्रा में पवित्र डल में डुबकी लगाने के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। जन्माष्टमी तक एक लाख श्रद्धालु पवित्र डल में डुबकी लगा चुके हैं। इसके बाद से लेकर अब तक रोजाना सैकड़ों शिवभक शिव के जयकारे लगाते हुए पवित्र डल की ओर कूच करते देखे जा सकते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते आए दिन जगह-जगह वाहनों और पैदल आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं की कतारें साफ देखी जा सकती हैं। अब राधाष्टमी के बड़े शाही न्हौण के चलते श्रद्धालुओं को कई तीर्थ, सिद्धों और नाथों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से आगे की चढ़ाई के दौरान श्रद्धालुओं में जोश देखते ही बनता है।

चौरासी परिसर में 84 सिद्ध और नौ नाथ एक साथ विराजमान

चौरासी परिसर में 84 सिद्ध और नौ नाथ एक साथ विराजमान होते हैं। भरमौर के स्थानीय ग्रामीण और सैकड़ों श्रद्धालु इस शुभ घड़ी के गवाह बनते हैं। भरमौर के चौरासी परिसर में धर्मराज का मंदिर,  लखना माता मंदिर, नर सिंह मंदिर, नंदी समेत कई छोटे-बड़े मंदिर हैं, लेकिन चंबा से आने वाले चरपट नाथ का आशीर्वाद लोगों को मात्र मणिमहेश के दौरान ही  मिलता है। पुजारी पंडित हरिशरण शर्मा और पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि में चरपट नाथ के चौरासी परिसर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को एकसाथ चौरासी सिद्धों और नौ नाथों के दर्शन करने का मौका मिलता है। 

उधर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान एक साथ श्रद्धालुओं को चौरासी सिद्धों और 9 नाथों के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है।  जन्माष्टमी तक एक लाख श्रद्धालु पवित्र डल में डुबकी लगा चुके हैं।