हिमाचल में 3 जनवरी से शुरू होगी किशोरों की कोरोना वैक्सीनेशन
चम्बा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नए साल की शुरूआत के साथ ही 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) शुरू हो जाएगा। कोरोना को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों को वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा सर्दियों की छुट्टियों वाले स्कूलों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे।
उपायुक्त चम्बा डीसी राणा (DC chamba DC Rana) ने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। टीकाकरण सत्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और बहु तकनीकी शिक्षण संस्थान में आयोजित किए जाएंगे। टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप निदेशक उच्च शिक्षा को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि किशोरों का टीकाकरण संबंधित शिक्षण संस्थान में ही किया जाएगा । इसके लिए आधार कार्ड की प्रति या स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र भी मान्य होगा । इसके साथ उन्हें अपना या अभिभावकों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा। डीसी राणा ने बताया कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के नहीं पढ़ने वाले अथवा स्कूल या शिक्षण संस्थान छोड़ चुके किशोरों का टीकाकरण भी नजदीकी शिक्षण संस्थान में ही किया जाएगा।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए उपायुक्त ने बताया कि संबंधित स्कूल अथवा शिक्षण संस्थान के प्रभारियों को नोडल अधिकारी के तौर नियुक्त किया गया है। जिला में किशोरों को को-वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। डीसी राणा ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग को अग्रिम तौर पर टीकाकरण सत्र आयोजित करने को लेकर जल्द कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं।