हिमगिरी में खुलेगी बैंक शाखा, चम्बा और भंजराडू के लिए चलेंगी दो बसें

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज (Vidhan Sabha Deputy Speaker Dr. Hansraj) ने वीरवार को केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी (Central Primary School Himgiri) के नए भवन की आधारशिला रखी
 

चम्बा (तीसा)। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज (Vidhan Sabha Deputy Speaker Dr. Hansraj) ने वीरवार को केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी (Central Primary School Himgiri) के नए भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज  (Dr. HansRaj) ने कहा कि केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के भवन की लंबे समय से मांग चल रही थी। लोग की मांग आज पूरी कर दी है। इस भवन के निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी। भवन के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर विधायक निधि (MLA fund) से इस (Central Primary School Himgiri) कार्य को शुरू किया जा रहा है । उन्होंने मूलभूत सुविधाओं से युक्त इस भवन के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि यह एक केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला है, जिसके अंतर्गत पांच पाठशालाएं आती हैं। यहां पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस भवन के निर्माण से दस गांवों को गुणात्मक शिक्षा की सुविधा मिलेगी। 

विस उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की पानी की समस्या का समाधान के लिए अधिशासी अभियंता जल शक्ति को उपयुक्त स्थानों पर हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सूखा प्रभावित पंचायत पंजेई, हिमगिरी, चीह, वणंतर में निर्बाध पेयजल सुविधा के लिए लगभग 23 करोड़ रुपये उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। इसकी कार्य योजना स्वीकृति के लिए भेज दी गई है। इससे से बड़ेला, पिछला डियूर, खड़जोता और कंदवारा के लोगों को भी लाभ मिलेगा।


डॉ हंसराज ने हिमगिरी क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा दिया गया है और आदर्श ग्राम पंचायत चीह में आवास योजना के तहत घरों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। चीह पंचायत को सड़क सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि हिमगिरी क्षेत्र में जल्द ही बैंक शाखा खोली जाएगी और यहां से चम्बा और भंजराडू के लिए दो बसें जल्द चलाई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने हिमगिरी में नया प्राइमरी शिक्षा खंड खोलने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य त्रिलोक, भाजपा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव, विशेष कार्यकारिणी अधिकारी सुधीर सहगल, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सलूणी जगदीश कुमार, वन मंडल अधिकारी सलूणी कुलदीप जम्वाल, केंद्रीय मुख्य शिक्षक प्राथमिक पाठशाला हिमगिरी हंसराज राणा, अध्यक्ष एसएमसी तेज सिंह खन्ना, प्रधान ग्राम पंचायत चीह राकेश खन्ना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।