रोहड़ू के बाद अब चंबा में शिक्षक की बर्बरता, छात्र से मारपीट के आरोप में जेबीटी टीचर सस्पेंड
चंबा। हिमाचल प्रदेश में छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा अमानवीय व्यवहार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शिमला के रोहड़ू में महिला टीचर द्वारा बच्चे को पीटने की घटना के तुरंत बाद, अब चंबा जिले में भी छात्र से मारपीट के गंभीर आरोप में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
तागी प्राइमरी स्कूल के जेबीटी शिक्षक अश्वनी कुमार को छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ और छात्र के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई।
छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने 17 अक्टूबर को उनके आठ वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट की थी, जिसके कारण बच्चे के कान में चोट आई और उन्हें बच्चे का ऑपरेशन करवाना पड़ा। बच्चे के पिता ने शिक्षक पर यह भी आरोप लगाया कि वह अक्सर स्कूल नहीं आते हैं और अपनी पत्नी (जो स्कूल में मिड डे मिल वर्कर हैं) को बच्चों को देखने के लिए कहकर लेट आते हैं।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (प्राथमिक), चंबा, बलवीर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही एक तीन सदस्यीय कमेटी ने स्कूल जाकर मामले की जाँच की। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर, जेबीटी शिक्षक अश्वनी कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यह आदेश जिला उपनिदेशक कार्यालय की ओर से जारी किया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सरकारी सेवक आचरण नियम 1964 के तहत की गई है। निलंबन अवधि के दौरान अश्वनी कुमार का मुख्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कलेह (नक्कड़), जिला चंबा रहेगा, और उन्हें बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले शिमला के रोहड़ू में एक महिला टीचर ने बच्चे को निर्वस्त्र कर कांटेदार झाड़ियों से पीटा था, जिसके बाद विभाग ने तत्काल उस टीचर को भी सस्पेंड कर FIR दर्ज कराई थी। चंबा की यह कार्रवाई दिखाती है कि प्रशासन अब छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता और ऐसी घटनाओं पर सख्त रुख अपना रहा है।