भरमौर :  क्रिकेटर नैंसी शर्मा ने पहली बार किया मतदान  

जिला चंबा के छतराड़ी गाँव की क्रिकेटर नैंसी शर्मा ने अपने गाँव में आकर पहली बार मतदान किया।  
 

भरमौर ।  जिला चंबा के छतराड़ी गाँव की क्रिकेटर नैंसी शर्मा ने अपने गाँव में आकर पहली बार मतदान किया।  वह चंडीगढ़ से अपना मतदान करने की खातिर अपनी प्रैक्टिस को छोड़ कर अपने गाँव पहुंची।  नैंसी शर्मा  पहली बार मतदान करके काफ़ी ख़ुश थी। उन्होंने कहा कि युवा को बढ़ चढ़ कर इस मतदान महोत्सव में भाग लेना चाहिए। क्यूंकि युवा ही इस प्रदेश और देश की नीव हैं। 

 

 

 

 

 

 

 

नैंसी शर्मा  ने कहा कि   उन्हें पहली बार मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है व अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करेंगी।   उन्होंने कहा कि  लोकतंत्र में आपका वोट न केवल आपका सबसे कीमती अधिकार है, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य भी है। हम सभी को मिल कर हिमाचल प्रदेश को मजबूत करने में  अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ।