मैहला में बीपीएल सूची से हटाए 84 अपात्र परिवार
चम्बा। बीपीएल (BPL List) से अपात्रों को हटाए जाने के लिए शुरू की गई पात्रता समीक्षा के तहत अब तक विकास खंड मैहला में 84 परिवारों को सूची (BPL List) से हटाया जा चुका है। एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि तीसरी सुनवाई के दौरान अपात्र पाए गए 36 परिवारों के नाम को बीपीएल सूची से हटाने को लेकर खंड विकास अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने बताया कि शेष अपात्र परिवारों को भी बीपीएल सूची से हटाने के लिए पात्रता समीक्षा सुनवाई की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि विकास खंड चंबा के तहत बीपीएल सूची से अपात्र परिवारों को हटाने की सुनवाई जल्द शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि बीपीएल सूची से अपात्रों को हटाने के लिए विकास खंड मैहला और चम्बा में प्रशासन ने सर्वे करवाया है। सर्वे के तहत करीब नौ सौ से अधिक अपात्र परिवार दोनों ब्लॉकों में पाए गए हैं। बहरहाल, अब सुनवाई के दौरान इन अपात्रों को हटाकर पात्रों को बीपीएल सूची में शामिल किया जा रहा है। एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि मैहला खंड की सुनवाई चल रही है। चम्बा ब्लॉक में भी अपात्र परिवार बीपीएल सूची में पाए गए हैं। अपात्रों को हटाकर पात्रों को सूची में शामिल किया जाएगा।