शहीदी दिवस पर चम्बा में 80 लोगों ने किया महादान

चम्बा। शहीदी दिवस पर चम्बा और डल्हौजी में रक्तदान (Blood donation) शिविर लगाए गए। रक्तदान (Blood donation) शिविर में 80 लोगों ने महादान किया। शहीदी दिवस पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी और सेवियर्स संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। चम्बा में लगाए गए शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया।
 

चम्बा। शहीदी दिवस पर चम्बा और डल्हौजी में रक्तदान (Blood donation) शिविर लगाए गए। रक्तदान (Blood donation) शिविर में 80 लोगों ने महादान किया। शहीदी दिवस पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी और सेवियर्स संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।


चम्बा में लगाए गए शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। यहां अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल भी शामिल रहे। इस शिविर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू और पॉलिटेक्निक संस्थान सरोल के प्रशिक्षुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उधर, डलहौजी में भी 35 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

जिला मुख्यालय चम्बा में लगाए शिविर में चम्बा के विधायक पवन नैयर और उपायुक्त डीसी राणा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। पवन नैयर ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी और सेवियर्स जैसी संस्थाएं मानवता की सेवा में अमूल्य कार्य कर रही हैं।

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर सबको प्रेरित करता है। हमें हमेशा निस्वार्थ भाव के साथ कार्य करते हुए अपने देश और समाज की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ, राजेश गुलेरी, पं. जवाहरलाल नेहरु राजकीय मेडिकल कॉलेज चम्बा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज भी मौजूद रहे।