एकल अभियानः कूंर में आचार्यों ने जलाया ‘एक दीपक शहीदों के नाम’
छतराड़ी। एकल विद्यालय अभियान के अंतर्गत अंचल भरमौर की ग्राम पंचायत कूंर के चौंरी में ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकल विद्यालय चौंरी की आचार्य आशा देवी ने की। महिलाओं और बच्चों ने हाल ही में भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान देश और समाज की सुरक्षा करते-करते शहीद होने वाले जवानों को हम उपस्थित सभी महिलाओं और बच्चों ने सामूहिक रूप से दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कोरोना के प्रति भी लोगों को कर रहीं है जागरुक
एकल अभियान के तहत कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए उपमंडल भरमौर के गांवों में मौजूद एकल विद्यालय के आचार्यों ने जनजागणरण अभियान चलाया हुआ है। ग्रामीण अंचलों में घर-घर जाकर लोगों को उपाय बताने के साथ मास्क आदि भी वितरित कर रहे हैं। शासन और प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए यह आचार्य बता रहे हैं कि दिन में बार-बार हाथ धोने एवं एक-दूसरे से एक निश्चित दूरी बनाए रखने, किसी के घर जाने से बचने की कोशिश करें। यदि किसी को खांसी, बुखार के साथ ही गला जाम हो तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें। इसके अलावा गंगा पूजन, पौधारोपण आदि भी किया जा रहा है।