Accident News : ब्रेक फेल होने के बाद पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी बस, 44 यात्री घायल, ऐसे टला बड़ा हादसा
शिमला । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में तांगणू से चिड़गांव आ रही एचआरटीसी की बस शुक्रवार सुबह ब्रेक फेल होने के बाद पहाड़ी से टकरा गई। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हादसे में 44 लोगों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की बस (एचपी 10ए 6851) शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तांगणू से चिड़गांव के लिए निकली थी। धमवाड़ी से करीब दो किलोमीटर पहले अडकूनी घाट नामक स्थान पर बस के ब्रेक फेल हो गए।
चालक से ब्रेक फेल होने की बात पर सुनकर सवारियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस बीच, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ ही दूर बस को पहाड़ी से टकराकर रोक दिया। बस के पहाड़ी से टकराने के कारण बस में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। अधिकांश घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू में चल रहा है। कुछ घायलों को सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती करवाया गया है। पता चला है कि हादसे के समय बस में 44 लोग सवार थे। सभी की हालात खतरे से बाहर है।
उधर, परिवहन निगम के कार्यकारी बस अड्डा प्रभारी चिड़गांव विमलेश ने बताया कि चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
वहीं नायब तहसीलदार सौरभ धीमान ने कहा कि प्रशासन की टीम ने मौके का दौरा किया है। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया है।