हिमाचल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म टैक्स फ्री

बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश के आठ राज्यों के बाद अब हिमाचल प्रदेश ने भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।  

 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में अब इस फिल्म को प्रदर्शित करने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश में फिल्म पर लगने वाले स्टेट जीएसटी (SGST) को भी माफ कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, 'हमने देवभूमि हिमाचल में फिल्म #TheKashmirFiles को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचारों पर @vivekagnihotri जी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को अधिक से अधिक प्रदेशवासी देख पाएं इसलिए हमने ये निर्णय लिया है। मेरा आग्रह है सभी इस फ़िल्म को जरूर देखें।'