गुड गवर्नेंस पुरस्कार राशि के उपयोग के लिए प्रस्ताव भेजें विभाग : ADM
हमीरपुर । जिला सुशासन सूचकांक में वर्ष 2019-20 के लिए जिला हमीरपुर को मिले गुड गवर्नेंस पुरस्कार की राशि के उपयोग और इसी सूचकांक से संबंधित वर्ष 2020-21 के आंकड़ों की समीक्षा के संबंध में सोमवार को यहां हमीर भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम जितेंद्र सांजटा ने बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए जिला हमीरपुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये की राशि मिली है। इसके लिए सभी अधिकारी और जिलावासी बधाई के पात्र हैं।
एडीएम ने बताया कि इस राशि का 40 प्रतिशत हिस्सा यानि 20 लाख रुपये विभिन्न विभागों को आवंटित किए जाएंगे। इसलिए सभी संबंधित विभाग इस राशि को खर्च करने के प्रस्ताव 15 दिन के भीतर प्रेषित करें। उन्होंने बताया कि ये प्रस्ताव सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होने चाहिए। जितेंद्र सांजटा ने कहा कि जिला सुशासन सूचकांक के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए भी गुड गवर्नेंस पुरस्कार दिए जाने हैं और इसके लिए विभिन्न मानकों से संबंधित आंकड़े प्रेषित किए जाएंगे।
एडीएम ने विभागीय अधिकारियों को सभी सूचनाएं अतिशीघ्र जिला सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सूचनाएं सही एवं अपडेटड होनी चाहिए, ताकि जिला सुशासन सूचकांक में हमीरपुर का प्रथम स्थान बरकरार रखा जा सके।
बैठक के दौरान जिला सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार ने विभिन्न विभागों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में डीआरडीए के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर, डीएसपी रोहिन डोगरा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अनूप कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।