NIT Hamirpur : एमबीए में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू: इच्छुक अभ्यर्थियों से मांगे ऑनलाइन आवेदन

एनआईटी हमीरपुर के डीन अकादमिक प्रो. आरएन शर्मा ने बताया कि संस्थान में एमबीए में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 18 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 
 

हमीरपुर ।   राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में एमबीए में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में दो वर्षीय एमबीए कोर्स में चालीस सीटें स्वीकृत हैं। इन सीटों को भरने के लिए संस्थान ने इच्छुक अभ्यर्थियों से 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के बाद सभी अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2022 तक संस्थान में अपने सभी दस्तावेजों की छाया प्रतियां जमा करवा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। सामान्य श्रेणी के लिए 1200 रुपये शुल्क निर्धारित है, जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी भी एनआईटी हमीरपुर में एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन चयनित अभ्यर्थियों को 15 सितंबर तक अपनी स्नातक की डिग्री एवं सर्टिफिकेट संस्थान में प्रस्तुत करने होंगे। दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम में दाखिले शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली कैट, सीमैट, मैट और जीमैट प्रवेश परीक्षा में अर्जित स्कोर के आधार पर होंगे। एमबीए प्रोग्राम में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ऑपरेशंस मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट चार प्रमुख विशेषताएं रहेंगी।  5 मई 2022 को एमबीए के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी होगी। चयनित अभ्यर्थी 17 मई 2022 तक दाखिला शुल्क जमा करवा सकेंगे।

उधर, एनआईटी हमीरपुर के डीन अकादमिक प्रो. आरएन शर्मा ने बताया कि संस्थान में एमबीए में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 18 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।