HPSSC : 11 विभिन्न पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं के परिणाम घोषित 

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब आयोग के कार्यालय में दस्तावेजों की जांच और स्किल टेस्ट का आयोजन होगा।
 

हमीरपुर ।  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 11 विभिन्न पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब आयोग के कार्यालय में दस्तावेजों की जांच और स्किल टेस्ट का आयोजन होगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 940 के तहत हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग में सहायक खनन निरीक्षक के दो पदों के लिए आयोग ने 8 मई, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 8 अभ्यर्थियों रोलनंबर 940000967, 940001014, 940001168, 940001260, 940003120, 940005333, 940005473 और रोलनंबर 940005858 का चयन एक सितंबर को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है। 



सांख्यिकी सहायक के दस्तावेजों की जांच एक सितंबर को


पोस्ट कोड 947 के तहत हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग में सांख्यिकी सहायक के छह पद भरने के लिए 14 मई, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 19 अभ्यर्थियों रोलनंबर 947000052, 947000199, 947000224, 947000414, 947000418, 947000542, 947000610, 947000642, 947000973, 947001069, 947001167, 947001382, 947001422, 947002090, 947002111, 947002250, 947002308, 947002355 और 947002381 का चयन एक सितंबर को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए हुआ है।


एलोपैथी फार्मासिस्ट के दस्तावेजों की जांच एक सितंबर को


पोस्ट कोड 954 के तहत स्वास्थ्य विभाग में एलोपैथी फार्मासिस्ट के सात पदों को भरने के लिए 14 मई, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 19 अभ्यर्थियों रोलनंबर 954000038, 954000104, 954000187, 954000216, 954000238, 954000257, 954000531, 954000559, 954000577, 954000582, 954000655, 954000684, 954000771, 954000804, 954000808, 954000813, 954000821, 954000835 रोलनंबर 954000857 का चयन एक सितंबर, 2022 का होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है।



जूनियर अकाउंटेंट के दस्तावेजों की जांच 2 सितंबर को


पोस्ट कोड 952 के तहत नगर निगम धर्मशाला में जूनियर अकाउंटेंट के दो पद भरने के लिए 5 जून, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर सात अभ्यर्थियों रोलनंबर 952000628, 952000733, 952001001, 952001323, 952001330, 952001690 रोलनंबर 952002000 का चयन 2 सितंबर को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है।



अकाउंटेंट के दस्तावेजों की जांच 2 सितंबर को


पोस्ट कोड 949 के तहत हिमफेड में अकाउंटेंट के चार पद भरने के लिए 29 मई, 2022 को हुई लिखित परीक्षा के परिणाम की मेरिट के आधार पर 12 अभ्यर्थियों रोलनंबर 949000053, 949000261, 949000607, 949001553, 949002693, 949002809, 949003326, 949003347, 949003770, 949003899, 949004122 रोलनंबर 949005367 का चयन 2 सितंबर को होने वाली आगामी प्रक्रिया के लिए किया गया है।


जूनियर तकनीशियन इलेक्ट्रिकल के दस्तावेजों की जांच 2 सितंबर को


पोस्ट कोड 948 के तहत लोनिवि में जूनियर तकनीशियन इलेक्ट्रिकल के 12 पदों के लिए 3 जून,  2022 को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 44 अभ्यर्थियों रोलनंबर 948000107, 948000228, 948000237, 948000266, 948000273, 948000319, 948000342, 948000346, 948000414, 948000473, 948000489, 948000562, 948000583, 948000589, 948000591, 948000605, 948000617, 948000621, 948000693, 948000698, 948000752, 948000765, 948000786, 948000820, 948000848, 948000952, 948000971, 948000975, 948001023, 948001038, 948001232, 948001265, 948001283, 948001340, 948001389, 948001415, 948001429, 948001443, 948001473, 948001477, 948001499, 948001512, 948001513 रोलनंबर 948001586 का चयन 2 सितंबर को होने वाली आगामी प्रक्रिया के लिए किया गया है। 



फील्ड इन्वेटिगेटर के दस्तावेजों की जांच 5 सितंबर को


पोस्ट कोड 930 टीसीपी विभाग में फील्ड इन्वेटिगेटर के एक पद के लिए 22 मई, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर चार अभ्यर्थियों रोलनंबर 930000355, 930000991, 930001850 रोलनंबर 930002324 का चयन 5 सितंबर को होने वाली आगामी प्रक्रिया के लिए किया गया है।



मेडिकल सोशल वर्कर के दस्तावेजों की जांच 5 सितंबर को


पोस्ट कोड 956 के तहत हिमाचल प्रदेश मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च निदेशालय में मेडिकल सोशल वर्कर के एक पद के लिए 12 जून, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर चार अभ्यर्थियों रोलनंबर 956000136, 956000150, 956000226 रोलनंबर 956000325 का चयन 5 सितंबर को होने वाली आगामी प्रक्रिया के लिए किया गया है।


अकाउंटेंट के दस्तावेजों की जांच 5 सितंबर को


पोस्ट कोड 951 के तहत नगर निगम धर्मशाला में अकाउंटेंट के एक पद को भरने के लिए 22 मई, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर चार अभ्यर्थियों रोलनंबर 951000524, 951002231, 951002245 रोलनंबर 951002246 का चयन 5 सितंबर को होने वाली आगामी प्रक्रिया के लिए हुआ है।



स्टेनो टाइपिस्ट के लिए स्किल टेस्ट पहली अगस्त से


पोस्ट कोड 928 के तहत विभिन्न विभागों में स्टेनो टाइपिस्ट के 66 पदों को भरने के लिए 29 मई, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 1153 अभ्यर्थियों का चयन एक अगस्त से 20 अगस्त तक होने वाले स्किल टेस्ट के लिए हुआ है। 


कनिष्ठ कार्यालय सहायक (अकाउंट्स) के दस्तावेजों की जांच 2 और 3 सितंबर को


पोस्ट कोड 932 के तहत राज्य बिजली बोर्ड में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (अकाउंट्स) के 78 पदों के लिए आयोग ने 8 मई, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 260 अभ्यर्थियों का चयन आगामी प्रक्रिया के लिए किया है। अब इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 2 और 3 सितंबर 2022 को आयोग के कार्यालय में होगी।