HPSSC Recruitment :  दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर होगी इन छह पोस्ट कोड की भर्ती 

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड दो समेत छह विभिन्न पोस्ट कोड के तहत होने वाली भर्तियों के लिए कम आवेदन के चलते लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा। इन पदों को भरने के लिए आयोग सीधे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन ही करेगा। 
 

हमीरपुर  ।   हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड दो समेत छह विभिन्न पोस्ट कोड के तहत होने वाली भर्तियों के लिए कम आवेदन के चलते लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा। इन पदों को भरने के लिए आयोग सीधे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन ही करेगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 988 परफ्यूजनिस्ट के दस्तावेजों का सत्यापन 7 सितंबर, पोस्ट कोड 983 डेवलपर और पोस्ट कोड 981 फ्रेंकिंग मशीन अटेंडेंट का सत्यापन 21 सितंबर, पोस्ट कोड 984 मेकेनिक प्रिंटिंग और पोस्ट कोड 985 प्रेस डफ्टरी का 22 सितंबर, जबकि पोस्ट कोड 963 मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड दो के पदों के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 23 सितंबर को आयोग के कार्यालय में होगा।  



लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित


 प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 926 के तहत मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड दो के दस पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए आयोग ने दिसंबर 2021 में आवेदन मांगे थे। रोलनंबर 926000148 अमन कुमार, 926000182 किरण कुमारी, 926000188 नीलम चौधरी, 926000227 नितिश कौशल, 926000241 दीक्षा शर्मा, 926000552 लोजेश्वरी देवी, 926000578 मनीषा, 926000609 ऋतिक शर्मा और रोलनंबर 926000686 मनीषा चौधरी का चयन इन पदों के लिए हुआ है। जबकि एससी अनारक्षित क्षेणी के एक पद के लिए कोई भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला।

चालकों के 82 पद के लिए आज से मिलेंगे एडमिट कार्ड 

वहीं, राज्य बिजली बोर्ड में चालकों के 82 पद भरने के लिए लिखित परीक्षा चार सितंबर को सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक होगी। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनए गए हैं। शुक्रवार से बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी। एडमिट कार्ड भी शुक्रवार से डाउनलोड होंगे।


बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक लोक संपर्क ने बताया कि आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी भी स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। एडमिट कार्ड पर दर्शाई गई शर्तों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। उल्लंघन कर्ता के खिलाफ  संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक की ओर से आपराधिक मामला दर्ज करवाया जा सकता है।