Constable Recruitment Himachal : लिखित परीक्षा की संभावित तिथि तय, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से मांगी परीक्षा केंद्रों की जानकारी
शिमला । हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1334 पुलिस आरक्षी पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित कर दी है। सूबे के सभी जिलों में यह परीक्षा एक साथ 27 मार्च को प्रस्तावित है। कोरोना के चलते पिछले चार माह से लिखित परीक्षा लटकी थी। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के तमाम पुलिस अधीक्षकों को एक दिन के भीतर परीक्षा केंद्रों की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कहा है ताकि परीक्षा तिथि फाइनल की जा सके।
पुलिस आरक्षी पदों के लिए आयोजित की जा रही इस लिखित परीक्षा में शारीरिक परीक्षा में पास उम्मीदवार भाग लेंगे। कोरोना के मामलों में वृद्धि होने से हमीरपुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित की गई थी, लेकिन मामलों में गिरावट आने पर इसे पूरा कर लिया गया है।
1334 पदों के लिए 1.87 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। भर्ती प्रक्रिया 1 अक्तूबर 2021 से शुरू हुई थी। अंतिम तारीख 31 अक्तूबर थी। 1334 पदों में से पुरुषों के लिए 932 पद, महिलाओं के लिए 311 और पुरुष चालक के 91 पद शामिल हैं।