ऊना में बच्चे के अपहरण का प्रयास, गुस्साए लोगों ने आरोपियों को पीटा, पुलिस के हवाले किया
ऊना । हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के लालसिंगी गांव में शुक्रवार को तीन बाइक सवारों ने दिनदहाड़े तीन साल के एक बच्चे के अपहरण का प्रयास किया। परिवार की ही एक बुजुर्ग महिला की नजर आरोपियों पर पड़ी और महिला ने शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले गुस्साए लोगों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। कुछ लोगों ने बीचबचाव कर आरोपियों को पुलिस के हवाले किया।
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर जिले के मान चोपड़ा गांव के रहने वाले हैं। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तीन साल का एक बच्चा खेलते- खेलते ऊना - अंब सड़क मार्ग से सटे अपने घर के मुख्य द्वार से बाहर आ गया। इस दौरान पंजाब नंबर की एक बाइक पर आए तीनों आरोपियों ने बच्चे को उठाने का प्रयास किया। बुजुर्ग महिला ने बच्चे को उठाने का प्रयास कर रहे आरोपियों को देखकर शोर मचाया।
महिला की आवाज सुनकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन आसपास के दुकानदारों और मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को पकड़ लिया। आरोपियों में एक अधेड़ व्यक्ति, जबकि दो युवक हैं। देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। लोगों ने तीनों आरोपियों की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. कुलविंदर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पीरनिगाह में माथा टेकने आए थे आरोपी
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में माथा टेककर लौट रहे थे। बच्चे के पिता निरंजन ने बताया कि तीनों लोगों ने उनके बच्चे को उठाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि उन्हें समय रहते पकड़ लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं। पुलिस इन तीनों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।