हिमाचलः कोरोना के 244 नए केस, चम्बा-कांगड़ा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 244 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह बीते छह महीने में रिकॉर्ड मामले बताए जा रहे हैं।
 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Case In Himachal) की रफ्तार फिर से डराने लगी है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 244 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह बीते छह महीने में रिकॉर्ड मामले बताए जा रहे हैं। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 53 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर 1202 हो गए हैं।


उधर, कुल्लू जिला में 90 वर्षीय महिला की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 4125 लोग जान गंवा चुके हैं। मई और जून माह के पहले पखवाड़े तक राज्य में संक्रमण दर एक फीसदी के आसपास थी, जो सोमवार को 8.79 फीसदी रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में जिस गति से बीते दो सप्ताह के दौरान कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसने सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। 


सीएम जयराम ठाकुर भी स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दे चुके हैं। 14 जुलाई को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर कुछ बंदिशें लगाने पर चर्चा करेगी। कांगड़ा और चम्बा में सबसे ज्यादा 271, 182 एक्टिव केस हैं। वहीं, हमीरपुर 107, शिमला 137, हमीरपुर 107, मंडी 120, बिलासपुर 42, किन्नौर 29, कुल्लू 100, लाहौल स्पीति 52, सिरमौर 71, सोलन 68 और ऊना में 23 सक्रिय मामले हो गए हैं।