हिमाचल में कोरोना संक्रमित हुए सनी देओल, स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

RNN DESK। बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सनी देओल निजी दौरे पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) आए हैं। वो पिछले कुछ दिनों
 

RNN DESK। बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सनी देओल निजी दौरे पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) आए हैं। वो पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले के मनाली में स्थिति फार्म हाउस में रुके हैं।

 

कंधे की सर्जरी के बाद मनाली में ही हैं सनी देओल

बताया जा रहा कि सनी देओल का हिमाचल प्रदेश से गहरा नाता रहा है। अकसर वो अपना समय बिताने के लिए मनाली आते रहे हैं। इस बार भी कंधे की सर्जरी के बाद आराम के लिए वो मनाली आए। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ आए थे लेकिन कुछ समय पहले ही वो यहां चले गए। हालांकि, अब बॉलिवुड एक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में अभी उन्हें कुछ दिन अभी यहीं पर रुकना पड़ सकता है। फिलहाल डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं।