Lavender Oil Benefits: हेयर एंड स्किन ब्यूटी निखारने में मदद करेगा लेवेंडर ऑयल, जानें कैसे
Lavender Oil Benefits: आजकल हर किसी को ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बाल चाहिए। और इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। लोग खास स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) अपनाने से लेकर असरदार घरेलू उपायों तक हर तरीके आजमाते हैं। बावूजद इसके कई बार न सिर्फ त्वचा पर कुछ स्किन प्राब्लम्स देखने को मिलने लगती हैं, बल्कि बालों से जुड़ी कई समस्याएं (Problems) भी आम हो जाती हैं।
ऐसे में लैंवेंडर ऑयल (Lavender Oil) आपके लिए बेहद मददगार नुस्खा साबित हो सकता है। लैंवेंडर कई लोगों का फेवरेट फूल होता है। कुछ लोग लैवेंडर के फूलों का इस्तेमाल घर के डैकोरेशन में करते हैं, तो कुछ घर को महकाने के लिए रूम फ्रैशनर स्प्रे इस्तेमाल करते हैं। लैवेंडर ऑयल को बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लैवेंडर ऑयल, एक एसेंशियल ऑयल होने के साथ-साथ अरोमाथेरेपी के लिए भी यूज होता है।
पिंपल्स और एक्ने से पाएं निजात
लैवेंडर ऑयल एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होता है, जोकि कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर है। ऐसे में लैवेंडर ऑयल में नारियल का तेल और कैरियर ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर लगाने से पिंपल खत्म हो जाते हैं। साथ ही लैवेंडर ऑयल में विच हेजल मिलाकर फेस पर अप्लाई करने से ये चेहरे के लिए नेचुरल टोनर का भी काम करता है।
स्किन की ड्राइनेस होगी दूर
अगर आपकी स्किन काफी ड्राय रहती है, तो नियमित रूप से नारियल के तेल में लैवेंडर ऑयल मिलाकर लगाना बेहद फायदेमंद हो सकता है। वहीं टी ट्री ऑयल के साथ लैवेंडर ऑयल मिक्स करके लगाने से इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण सूजन कम करने में भी मददगार होते हैं। कई बार त्वचा पर दाग-धब्बे देखने को मिलते हैं। ऐसे में दिन में दो बार लैवेंडर ऑयल में नारियल का तेल मिलाकर लगाने से फेस पर ग्लो आने लगता है।
सूजन कम करने में असरदार
पिंपल्स और एक्ने से अक्सर चेहरे पर सूजन आ जाती है। लैवेंडर ऑयल फेस की सूजन कम करने में भी मदद करता है। दो चम्मच नारियल तेल में तीन बूंद लैवेंडर ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाने से सूजन कम होती है। अगर आप बालों की समस्या से परेशान हैं, तो बता दें कि, नियमित रूप से बालों पर लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करने से न सिर्फ बालों का झड़ना कम हो जाता है बल्कि गंजेपन की समस्या भी दूर होती है और बाल लम्बे होने लगते हैं।